गीतकार डॉ.अवनीश राही के महाकाव्य का ईशा देओल ने किया लोकार्पण

दिल्ली 4 अप्रैल। अलीगढ़ के विद्या वाचस्पति डॉक्ट्रेट मानद् उपाधि से विभूषित वरिष्ठ गीतकार डॉ॰ अवनीश राही व उनके पिता महाकवि अमर सिंह राही के संयुक्त लेखन मे रचित महाकाव्य “बुद्ध ज्ञान महासागर” के नवीनतम एडिसन का भव्य लोकार्पण दिल्ली स्थित रेडीसन ब्लू पांच सितारा होटल में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री ईशा देओल के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
सम्यक् प्रकाशन नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहीं बॉलीवुड सिने अभिनेत्री ईशा देओल ने कहा कि जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से बेहतर है स्वयं पर विजय प्राप्त करना। यदि स्वयं पर विजय प्राप्त कर लिया तो जीत हमेशा आपकी होगी। तथागत बुद्ध की इसी भावना से अभिभूत होकर गीतकार डॉ॰ अवनीश राही महाकवि अमर सिंह राही ने महाकाव्य “बुद्ध ज्ञान महासागर” की रचना की है। निस्संदेह इस अभूतपूर्व और पुनीत कार्य के लिए ये पिता-पुत्र की जोड़ी बधाई की पात्र है।
इस अवसर पर कवि अमर सिंह राही ने बताया कि यह महाकाव्य तथागत बुद्ध के सम्पूर्ण जीवन और दर्शन पर आधारित है जो सात कांडो में विभाजित है। वहीं गीतकार डॉ.राही ने कहा कि हमारी लोक विधाएं हमारी संस्कृति का हिस्सा रही हैं जो प्राय: आज विलुप्त होने के कगार पर हैं। उन्हीं लोक विधाओं का भरपूर समावेश इस पावन ग्रन्थ में किया गया है।
ज्ञातव्य हो कि यह पिता-पुत्र की जोड़ी भी नंबर वन है। इसके संयुक्त लेखन में तीन महाकाव्य भीम चरित मानस, बुद्ध ज्ञान महासागर और मान्यवर कांशीराम चरित मानस प्रकाशित हो चुके हैं, जिनका विमोचन राष्ट्रपति भवन में तत्कालीन राष्ट्रपति महामहिम डॉ. प्रणब मुखर्जी, उप-राष्ट्रपति महामहिम डॉ.हामिद अंसारी व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह आदि के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हो चुका है।