नानपुरा में नावडी ओवारा में पानी भरने से मंदिर में पूजा करने गए तीन पुजारी फंसे फायर ब्रिगेड ने किया रेस्क्यू

उकाई डैम से पिछले तीन दिनों से पानी छोड़े जाने के कारण तापी नदी ने रौद्र स्वरूप धारण कर लिया है। जिसके कारण फ्लोर कंट्रोल द्वारा तापी नदी के किनारे निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। शहर के नानपुरा में नावडी ओवारा के पास तपेश्वर हनुमान मंदिर में आज सुबह पूजा करने के लिए पहुंचे तीन पुजारी तापी नदी के पानी बढ़ जाने से मंदिर में ही फंस गए थे। जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने जद्दोजहद के बाद तीनों पुजारी को रेस्क्यू किया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात से ही तापी नदी के पानी में वृद्धि हुई है और सुबह तक तो तापी नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया था। उकाई डैम में से 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने से तापी नदी के किनारे बड़े पैमाने पर ओवारा पानी में डूब चुके है। इस दौरान नानपुरा में मौजूद तपतेश्वर हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए 43 वर्षीय सुनील कुमार तिवारी, 80 वर्षीय कैलाश नाथ पांडे और 60 वर्षीय मन्यर ओंकार महंत पहुंचे थे। तीनों पुजारी द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना कर ने तक तो मंदिर के आसपास 8 से 10 फीट तक पानी भर गया था। जिसके कारण तीनों पुजारी मंदिर में ही फंस गए। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा तात्कालिक फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड का काफिला घटना स्थल पर पहुंचा और काफी मेहनत के बाद तीनों पुजारी को रेस्क्यू किया।