एंटरटेनमेंट

सरोगेसी पर आधारित फिल्म ‘दुकान’ 5 अप्रैल को होगी रिलीज

• फिल्म की टीम बनी अहमदाबाद की मेहमान

सरोगेसी पर आधारित हिंदी फिल्म ‘दुकन’ 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ और गरिमा ने मिलकर किया है। दोनों इस फिल्म के जरिए निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं।  फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ और गरिमा के अलावा अमर झुनझुनवाला और शिखा अहलूवालिया ने किया है। फिल्म को रामलीला, कबीर सिंह और एनिमल जैसी सुपरहिट फिल्मों के लेखक सिद्धार्थ सिंह ने लिखा है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं।  विभिन्न सच्ची घटनाओं पर आधारित और अलग विषय वस्तु वाली यह फिल्म लोगों को जरूर पसंद आएगी।

फिल्म में मोनिका पंवार, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार और मोनाली ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए के अभिनेता सोहम मजूमदार, लेखक-निर्देशक सिद्धार्थ सिंह, एक अन्य निर्देशक गरिमा वहल और गायक ओस्मान मीर के साथ निर्माता अमर और सिखा एवं गुजरात के प्रख्यात गायनोकोलॉजिस्ट डॉ. नयना पटेल अहमदाबाद के मेहमान बने।

फिल्म में गुजराती बैकग्राउंड दिखाया गया है।  इसकी शूटिंग गुजरात के आणंद के वासु गांव में की गई है।  ‘दूकान’ एक युवा महिला जास्मिन (मोनिका पंवार द्वारा अभिनीत) की दिल दहला देने वाली कहानी बताती है, जो एक सरोगेट मां के रूप में एक साहसी यात्रा शुरू करती है। जास्मिन के जीवन के वर्णन के माध्यम से, फिल्म व्यावसायिक सरोगेसी में लगी महिलाओं की गरिमा, पसंद की स्वतंत्रता और स्वायत्तता के महत्वपूर्ण विषयों की पड़ताल करती है। हिंदी सिनेमा में यह एक दुर्लभ विषय है।

यह फिल्म एक सरोगेट मां के दृष्टिकोण पर आधारित है और इस फिल्म के माध्यम से हम समाज के विशेषाधिकार प्राप्त और वंचित वर्गों के बीच संतुलन बनाना चाहते हैं। इस फिल्म के लिए हमने काफी रिसर्च किया है। गुजरात के एक छोटे से गांव में महिलाओं ने बताया कि वहां सरोगेसी का चलन काफी समय से है। हम ऐसी महिलाओं से भी मिले जिन्होंने सरोगेसी के जरिए चार से पांच बार बच्चों को जन्म दिया है। फिल्म का विषय लोगों तक सही तरीके से पहुंचे इसके लिए काफी मेहनत की गई है।”

ए झुनझुनवाला और एसके अहलूवालिया के वेवबैंड प्रोडक्शंस और सिद्धार्थ गरिमा के कलमकार पिक्चर प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित यह फिल्म इस साल 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

ट्रेलर लिंक- https://bit.ly/DukaanOfficialTrailer

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button