इच्छापोर में डायमंड बुर्स के अंडरग्राउंड पानी की टंकी में पैर फिसलने से युवक गिरा, मौत

सूरत: इच्छापोर में मौजूद डायमंड बुर्स के अंडरग्राउंड पानी की टंकी में गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। पैर स्लिप होने के बाद पानी की टंकी में गिरने के बाद फायर ब्रिगेड ने शव को बाहर निकाला। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। युवक के की मौत के बाद दो बेटों ने अपने पिता को खो दिया है। गोपीपुरा के शैतान फडिया में दो बेटों और एक पत्नी के साथ 40 वर्षीय किरीट भाई जरीवाला रहते थे। इच्छापोर में मौजूद डायमंड बर्स में पिछले 3 साल से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की देखरेख और हेल्पर के रूप में काम करता था। गुरुवार को सुबह नौकरी पर जाने के बाद दोपहर को मौत की खबर मिलने से परिवार में शोक का माहौल देखने को मिला। डायमंड बुर्स के अंडरग्राउंड पर काम करते समय किरीट पाइप उठाने गया। इस दौरान उसका पैर स्लिप होने से वो 20 फुट गहरे टंकी के अंदर गिर गया। चीखे सुनने के बाद कर्मचारी मदद के लिए दौड़े। उसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी जानकारी दी गई। फायर ब्रिगेड के अनुसार घटना का कॉल गुरुवार के करीब 10:00 बजे आया था। जिसके बाद पालनपुर, अडाजन और मोरा भागल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने किरीट भाई को बाहर निकाल कर 108 में इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फायर ब्रिगेड ने 20 फुट गहरे पानी में उतरने के लिए सीओ 2 सिलेंडर, मास्क, रस्सी और ट्यूब का उपयोग किया था।